MP News: 'चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाओगे, तो त्योहार जेल में मनाओगे', पुलिस ने स्लोगन से लोगों को किया जागरूक
MP Police: एमपी में चाइनीस मांझे को लेकर पुलिस एकदम सख्त नजर आ रही है. पुलिस ने यहां मुहल्ले-मुहल्ले घुमकर लोगों से अपील की है. साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
![MP News: 'चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाओगे, तो त्योहार जेल में मनाओगे', पुलिस ने स्लोगन से लोगों को किया जागरूक ujjain police awareness campaign to avoid chinese manjha during kite flying in makar sankranti 2023 ann MP News: 'चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाओगे, तो त्योहार जेल में मनाओगे', पुलिस ने स्लोगन से लोगों को किया जागरूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/dca262b84962ee76f5bef8b5505df6d91673351320663561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Action Against Chinese Manjha: यह पहला मौका है जब चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. आलम यह है कि पुलिस उन इलाकों में मुनादी तक पिटवा रही है, जहां पर बड़ी संख्या में पतंग बाज रहते हैं. पुलिस स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को चाइनीज मांजे से दूर रहने की अपील करती नजर आ रही है. चाइनीज मांझे से लगातार हो रही घटनाओं को लेकर उज्जैन पुलिस ने लोगों को जन जागरूकता के लिए बड़ा अभियान छेड़ दिया है.
मुनादी तक पिटवाई जा रही
यहां तक कि महाकाल थाना क्षेत्र के उन इलाकों में मुनादी तक पिटवाई जा रही है, जहां पर बड़ी संख्या में पतंग उड़ाई जाती है. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा शपथ भी दिलाई जा रही है. चाइनीज मांझे की वजह से लोगों को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा पक्षी भी घायल हो जाते हैं.
यही वजह है कि इस बार चाइनीज मांझे को लेकर सख्ती से पालन कराया जा रहा है. पुलिस द्वारा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त उज्जैन में ही चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय और उपयोग को लेकर अभी तक एक दर्जन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इस मामले को लेकर 3 लोगों के मकान भी तोड़े जा चुके हैं.
उज्जैन कलेक्टर ने जारी किया था आदेश
चाइनीज मांझे को लेकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने दिसंबर माह में ही आदेश जारी कर दिया था. जिसका तहत चाइनीज मांझा के क्रय विक्रय उपयोग को लेकर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी. इसके बावजूद लगातार चाइनीज मांझे का उपयोग सामने आ रहा था. प्रतिबंध और सख्ती के बाद पिछले 4 दिनों में चाइनीज मांझे से 3 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने और सख्त कदम उठाए हैं. इसके अलावा जागरूकता अभियान भी चला दिया है.
MP: पतंग के मांझे से कटे दुर्लभ बर्न आउल के पैर, वन विभाग करवा रहा इलाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)