Mahakal Sawari: महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मकान पर चला बुलडोजर
Ujjain News: उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार भगवान महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं के ऊपर थूकने वाले आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
Ujjain Police Action: उज्जैन में भगवान महाकाल ( Lord Mahakal) की दूसरी सवारी में कुछ असामाजिक तत्वों ने छत पर चढ़कर श्रद्धालुओं के ऊपर पानी से कुल्ला किया और उनपर थूका. इस मामले में शिकायत मिलने पर खाराकुआ थाना पुलिस ने कई धाराओं में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. इनमें से दो नाबालिग आरोपी थे. वहीं, उज्जैन प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बालिग आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं ने थाना खाराकुआ में शिकायत दर्ज कराई थी कि अदनान और उसके दो साथियों ने उपरी मंजिल से श्रद्धालुओं पर कुल्ला किया और थूका. इस मामले में शिकायत मिलने पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. दो आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है जबकि एक आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अदनान के 3 मंजिला मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है.
अवैध रूप से बना था आरोपी का मकान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी का मकान अवैध रूप से बनाया गया था. जब नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की, उस समय भारी पुलिस बल तैनात था. हालांकि इस दौरान किसी ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश नहीं की. पुलिस के मुताबिक अदनान और उसका एक भाई एक घटना में लिप्त था, जबकि एक अन्य किशोर नाबालिग था. माइनर होने की वजह से उसके मकान पर फिलहाल कार्रवाई नहीं हुई है.
हिंदूवादी संगठन ने किया था घेराव
श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल की सवारी निकलने के बाद खाराकुआ थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी. इसमें बतौर सबूत वीडियो भी दिखाए गए थे. सबूत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के साथ-साथ साधु-संतों ने भी आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग उठाई थी.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनावी साल में नगरीय निकायों पर मेहरबान हुई शिवराज सरकार, इस काम के लिए जारी किए 11 हजार करोड़