गुजरात से नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मंदसौर से महिला समेत दो गिरफ्तार
Ujjain Crime News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उज्जैन पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में उज्जैन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है.
![गुजरात से नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मंदसौर से महिला समेत दो गिरफ्तार Ujjain Police Busted Drugs Supply Gang from Mandsaur to Gujarat Tow Accused Arrested ann गुजरात से नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मंदसौर से महिला समेत दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/42f76da792ee5ac0533109e3f428098f1712141780296651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News Today: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में उज्जैन पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए रतलाम की रहने वाली तलाकशुदा महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह गिरोह मंदसौर से मादक पदार्थ लेकर उज्जैन के जरिए गुजरात जाता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपये की कीमत का डोडा चूरा जब्त किया है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना के आधार पर देवास गेट बस स्टैंड पर गुजरात की बस का इंतजार कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
आरोपियों के पास से 58 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ. जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी महिला रतलाम जिले के ताल की रहने वाली है.
मादक पदार्थ गुजरात ले जा रहे थे आरोपी
पुलिस ने महिला के साथ 24 वर्षीय जसपाल नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया है, जो कि मंदसौर जिले के सुवासरा का रहने वाला है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मंदसौर से मादक पदार्थ लेकर उज्जैन के रास्ते बड़ौदा गुजरात जाने की तैयारी कर रहे थे.
महिला का तलाक के बाद तस्करों से जुड़े तार
सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि आरोपी महिला तलाकशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. वह अपने बच्चों के साथ रहती थी. इस दौरान उसके तार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ गए. इस मामले में लिप्त और भी लोगों की तलाश की जा रही है.
इसके अलावा उन दलालों का भी पता लगाया जा रहा है, जिसके जरिए मादक पदार्थों की तस्करी हो रही थी. सीएसपी के मुताबिक, आरोपी महिला ने बताया कि वह पिछले दो महीने से तस्करी के धंधे में लिप्त हुई थी. आरोपी महिला और उसके साथी युवक का अपराधिक रिकॉर्ड भी पता चला है.
ये भी पढ़ें: Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली शिवपुरी की लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)