(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mafiya Abhiyan: बदमाशों के घर पर चला मामा का 'बुलडोजर', पुलिस ने मकान के सामने बजवाए ढोल
Ujjain News: उज्जैन में माफिया अभियान के तहत पुलिस ढोल धमाके के साथ मुनादी पिटवाकर गुंडों के मकान तोड़ रही है. पुलिस ने गुरुवार को चार बदमाशों के मकानों को निशाना बनाया. यह अभियान जारी रहेगा.
MP News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में पुलिस ने माफिया के खिलाफ एक बार फिर अभियान को तेज कर दिया. इसी कड़ी में गुंडों के मकानों को जमींदोज किया जा रहा है. पुलिस ढोल धमाके के साथ इलाके में मुनादी पटवा कर गुंडों के मकान तोड़ रही है.
उज्जैन में पिछले कुछ समय से अभियान माफिया अभियान ठंडा पड़ा हुआ था. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर एक बार फिर अभियान को तेज कर दिया गया है. धार्मिक नगरी उज्जैन में आज चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों के मकानों को टारगेट पर लिया गया. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक गुंडों की लंबी लिस्ट तैयार की गई है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस बदमाशों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. खास बात यह रही कि पुलिस ढोल धमाके के साथ इलाके में मुनादी पिटवाती हुई बदमाश मकानों पर पहुंची और फिर बुलडोजर तथा हथोंड़ों से मकानों को जमींदोज करवा दिया.
मकानों को जारी हुआ था नोटिस
उज्जैन नगर निगम के अधिकारी सौम्या चतुर्वेदी ने बताया कि नफीसा पति फाजिल बेग, नईम बेग उर्फ काला पिता फाजिल बेग, नाहरु खान उर्फ हुसैन पिता मतिन खान, यूसुफ उर्फ नवाब खान पिता मोहम्मद याकूब तीनों निवासी सम्राट नगर, भवर सिंह पिता देवी सिंह, नीरज चौरसिया पिता भवर सिंह 86, शिवशक्ति नगर को नोटिस जारी किए गए थे. इन लोगों ने अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रखा था.
उज्जैन संभाग में 500 से ज्यादा कार्रवाई
चुनावी साल में एक बार फिर माफिया अभियान तेज हो गया है. यदि उज्जैन संभाग की बात की जाए तो 500 से ज्यादा लोगों पर मकान और प्रतिष्ठान तोड़ने की कार्रवाई हो चुकी है. अभी भी उज्जैन संभाग के सभी जिलों में लगातार अभियान जारी है. जैसे ही कोई गंभीर आपराधिक वारदात घटित होती है वैसे ही बदमाशों के मकान पर बुलडोजर चला दिया जाता है. इसके अलावा पुराने अपराधियों पर भी कार्रवाई हो रही है.