Ujjain Bike Stunt: थाने के सामने बाइक पर खतरनाक स्टंट करना शख्स को पड़ा महंगा, अब पुलिस ने सिखाया सबक
Ujjain News: उज्जैन में पुलिस ने थाने के सामने स्टंट करने वाले बाइक चालक को पकड़ा है. चालक ने स्टंट कर पुलिस को चुनौती दी थी. पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी बाइक जब्त कर ली है.
Ujjain News: उज्जैन में पुलिस थाने के सामने बाइक से स्टंट कर पुलिस को चुनौती देने वाला युवक पकड़ा गया है. उसके खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में कार्रवाई की है. इसके अलावा मोटर साइकिल भी जब्त कर ली गई है. उज्जैन की सड़कों पर हैरतअंगज स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसने नानाखेड़ा थाने के सामने स्टंट करते हुए पुलिस को चुनौती दी थी. पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से वाहन की भी जानकारी निकलवा ली है. इस मामले में स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कई धाराओं में कार्रवाई की गई है. इसके अलावा वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
बाइक चालक युवक का वीडियो हुआ था वायरल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चालक युवक का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पूरे मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. मोटरसाइकिल का नंबर एमपी 13 ईवी 8988 है. उक्त मामले में आनंद नगर में रहने वाले लोकेश नामक युवक को पकड़ा गया है.
शख्स ने स्वीकारा अपना जुर्म
लोकेश ने स्वीकार किया है कि उसने स्टंट करते हुए पुलिस को चुनौती दी थी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को पकड़कर उस पर वैधानिक कार्रवाई की है. यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरा मामला न्यायालय में पेश किया गया है. युवक ने पुलिस से माफी मांगी लेकिन अधिकारियों ने नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की है. युवक ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का लिखित माफीनामा भी दिया है.
लाइसेंस निरस्त करने के लिए आवेदन देगी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोकेश के वाहन का लाइसेंस निरस्त करने के लिए उज्जैन आरटीओ को आवेदन भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की लापरवाही से दूसरे लोगों की जान पर भी खतरा बन सकता था इसलिए मामले को गंभीरता से लिया गया है ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में दोबारा ना हो.
ये भी पढ़ें-