MP News: उज्जैन पुलिस ने चोरी की 162 मोटरसाइकिल बरामद की है. पिछले 1 महीने से बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही थी. वाहन चेकिंग के अलावा बदनावर, देवास सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसलिए चोरों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. एक महीने के भीतर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से 162 दो पहिया वाहन जब्त की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की गाड़ी खरीदने के आरोप में कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि 37 बाइक मालिकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जब्त किए गए वाहनों की जानकारी साझा की है. पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी चोरी की बाइक पहचानने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उज्जैन पुलिस से संपर्क कर जब्त दो पहिया वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. कानूनी प्रक्रिया के बाद मालिक को बाइक वापस कर दी जाएगी.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता
प्रदीप शर्मा ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में कुछ और लोगों की तलाश है. पकड़े जाने के बाद चोरों से और बाइक की भी बरामदगी हो सकती है. एसपी ने खुलासा किया कि कई मोटरसाइकिल पर इंजन और चेचिस नंबर नहीं हैं. इसलिए असल मालिक की पहचान करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए. पुलिस ने छोड़ी गई बाइक को बरामद कर थाने ले आयी. अब असल मालिकों तक बाइक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक में से कुछ 2012 और 2016 मॉडल के हैं. असल मालिक का पता लगाने के लिए कंपनियों से भी संपर्क साधा जा रहा है.
Indore: कौन हैं कांग्रेस नेता गोल अग्निहोत्री, जिन्हें ED ने किया गिरफ्तार, घर पर छापेमारी जारी