Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक राजधानी उज्जैन (Ujjain) में ऑटो ड्राइवर द्वारा मासूम बालिका के साथ किए गए रेप के मामले में खुलासा होने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश सभी थानों को दे दिए हैं. इसके अलावा मुख्य आरोपी की मदद करने वाले एक अन्य ऑटो ड्राइवर के खिलाफ नीलगंगा थाना क्षेत्र में कार्रवाई के लिए जांच शुरू की गई है. सतना की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया था. 


इस मामले का खुलासा करते हुए एसआईटी ने मुख्य आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया है. वह मुख्य रूप से ऑटो ड्राइवर है. इसके अलावा एक अन्य ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक दूसरे ऑटो ड्राइवर ने मुख्य आरोपी की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हुए वारदात के बारे में पुलिस को सूचना नहीं दी थी. इसी के चलते उसके खिलाफ नीलगंगा थाने में कार्रवाई की जा रही है. यदि कोई व्यक्ति अपराध देखता है और जानबूझकर आरोपी की मदद करने के उद्देश्य पुलिस को सूचना नहीं देता है तो यह भी गंभीर अपराध है. ऐसे मामलों में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार है. 


दूसरे ऑटो ड्राइवर पर इसलिए गिरी पुलिस की गाज
एसआईटी में शामिल माधव नगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि जब नाबालिग छात्रा के साथ रेप हो गया था. उसके बाद एक अन्य ऑटो ड्राइवर ने उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया. ऑटो ड्राइवर का फर्ज था कि उसे बालिका की हालत देखते हुए पुलिस को सूचना देना थी. उसने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया. इस तरह आरोपी को अप्रत्यक्ष रूप से मदद भी हो गई. इसी वजह से नीलगंगा पुलिस दूसरे ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भी जांच कर रही है.


पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि धार्मिक उज्जैन में प्रतिदिन दो लाख श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. यहां पर 2000 से ज्यादा ऑटो हैं, जबकि इतनी ही तादाद में ई-रिक्शा भी हो गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑटो ड्राइवरों के आपराधिक रिकार्ड के परीक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सभी थाना क्षेत्र में ऑटो ड्राइवरों के दस्तावेजों की भी जांच होगी.


Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप आरोपी की संपत्ति की तालश कर रही पुलिस, जल्द चल सकता है बुलडोजर