MP News: PM मोदी 15 नवंबर को करेंगे उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का वर्चुअल लोकार्पण, कांग्रेस ने उठाया सवाल
Madhya Pradesh News: उज्जैन-फतेहाबाद- चंद्रावतीगंज रेलवे ट्रैक सोमवार को राष्ट्र के नाम समर्पित हो जाएगा. पीएम नरेन्द्र मोदी भोपाल से वर्चुवली इसका लोकार्पण करेंगे.
Madhya Pradesh News: प्रदेश में रेलवे लाइन के उद्घाटन को लेकर राजनीति गरमा गई है. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाया कि परियोजना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंजूर हुई थी और रेलवे लाइन का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रेय लेना चाहते हैं. गौरतलब है कि उज्जैन-फतेहाबाद- चंद्रावतीगंज रेलवे ट्रैक सोमवार को राष्ट्र के नाम समर्पित हो जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल से वर्चुवल इसका लोकार्पण करेंगे. इसके साथ इस ट्रैक पर उज्जैन-इंदौर, इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया जाएगा. उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण होगा.
रेलवे स्टेशन पर आयोजन में शामिल होंगे दिग्गज
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर होने वाले आयोजन में देश प्रदेश के कई दिग्गज शामिल होंगे. प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके अलावा उज्जैन स्टेशन पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन मौजूद रहेंगे.
रेलवे लाइन के उद्घाटन पर विपक्ष ने लगाया आरोप
सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में शिरकत के बाद फातियाबाद जाएंगे और वहां से ट्रेन में सफर कर फिर उज्जैन आएंगे. पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने परियोजना का श्रेय लेने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि संसदीय कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के समय मंजूर हुई थी. उन्होंने अपने आरोप के समर्थन में पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल का लोकसभा में दिए बयान को सामने रखा.
Pilibhit News: नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
Delhi News: एक झोपड़ी में LPG सिलेंडर फटने से 17 लोग झुलसे, 5 घर हुए क्षतिग्रस्त