(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन के निजी अस्पताल में महिला मरीज के साथ मेल नर्स ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
MP News: उज्जैन के एक निजी अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ एक नर्स द्वारा छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Ujjain News: उज्जैन के निजी अस्पताल में एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है.
माधव नगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि 3 दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला की ओर से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला ने बताया कि वह बड़नगर की रहने वाली है और उज्जैन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी.
देर रात आईसीयू में भर्ती के दौरान समीर नामक मेल नर्स ने उनके पास पहुंचकर छेड़छाड़ की. इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो वह वहां से फरार हो गया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी समीर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है पुलिस
माधव नगर सीसी के मुताबिक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी अस्पताल की ओर से प्राप्त किया गया है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
महिला इलाज कराने इंदौर पहुंची
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को उज्जैन से इंदौर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि इस घटना के बाद मरीज के परिजन उसे इंदौर ले गए हैं. पूरे मामले में आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
कांग्रेस नेताओं ने बनाया मुद्दा
उज्जैन के निजी अस्पताल में मेल नर्स द्वारा किए गए छेड़छाड़ के मामले को लेकर अब कांग्रेस ने एक बार फिर मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कानून व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न खड़ा किया है. हाल ही में उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म का मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर राजनीति की थी. इस मामले में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि इस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेता कपिल परमार से फोन पर की बात, जानें क्या कहा?