MP News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 1 दिसंबर को उज्जैन पहुंचने वाली है. इस यात्रा के पहले महाकालेश्वर मंदिर समिति के नए नियम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति में राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए नया नियम बनाया गया, जिसका उद्देश्य ठीक नहीं है. 


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह आदेश जारी किया कि अब नंदीहाल और गर्भ गृह में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा नंदीहाल और गर्भगृह में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी नहीं हो सकेगी. इस आदेश का पालन भी शुरू हो गया. अब महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं की बकायदा चेकिंग हो रही है. इसी नए नियम का कांग्रेस ने विरोध कर दिया. 


कांग्रेस विधायक का आरोप


कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी महाकालेश्वर के दरबार में दर्शन करने के लिए जाएंगे, जिसे देखते हुए नए नियम को शीघ्र लागू करते हुए सख्ती से इसका पालन शुरू कर दिया गया है, जो कि अनुचित है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, तब वीडियो और फोटोग्राफर उनके साथ मौजूद थे.


इसी नियम का पालन राहुल गांधी के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने पर भी होना चाहिए. इस मामले को लेकर कांग्रेस के कई विधायक महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात करने वाले हैं. महाकालेश्वर मंदिर के राम पुजारी ने बताया कि यह आदेश तो पहले से ही लागू है लेकिन अब इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बेरिकेटिंग से भी दर्शन हो सके. 


फोटोग्राफी पर कांग्रेस का पक्ष


कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि जिला प्रशासन को ऐसे कदम किसी प्रमुख वजह से नहीं उठाने चाहिए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान वे आम सभा को बाद में संबोधित करेंगे, पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. उस समय कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे. रवि भदोरिया ने कहा कि जिला प्रशासन कोई भी कार्रवाई करे, इससे फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी के आगमन पर फोटो और वीडियो दोनों लिए जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा की समन्वयक माया त्रिवेदी ने बताया कि भगवान के मंदिर में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाना ही उचित नहीं है. आम श्रद्धालुओं के लिए भी यह नियम नहीं होना चाहिए.


Jabalpur News: कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर दे रहे थे अग्निवीर भर्ती परीक्षा, पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया मामला