Ujjain Rape Case: सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी, इलाज के बाद पुलिस लेगी रिमांड
Ujjain Rape News: उज्जैन रेप मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का फिलहाल इलाज कराया जा रहा है. वह अभी न्यायिक हिरासत में है. इलाज के बाद पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेगी.
![Ujjain Rape Case: सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी, इलाज के बाद पुलिस लेगी रिमांड Ujjain rape accused has been sent to judicial custody by court says police official Ujjain Rape Case: सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी, इलाज के बाद पुलिस लेगी रिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/24b498a237e96c5d2f5ee2692afeaa011695993688011490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: उज्जैन (Ujjain) में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप (Minor Girl Rape) मामले में गिरफ्तार किए एक आरोपी को सात दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है. महाकाल पुलिस थाने के अधिकारी अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इलाज के बाद उसे पुलिस अपने रिमांड पर लेगी.
अजय वर्मा ने पत्रकारों को बताया, ''आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उसे सात दिन के लिए जूडिशल रिमांड में भेजा गया है. अभी उसका इलाज होगा फिर पुलिस अपने रिमांड में लेगी. अभी उसके रेफर करने के कागज बन रहे हैं. फिर उसे इंदौर ले जाएंगे.''
आरोपी के ऑटो रिक्शा में मिले थे खून के धब्बे
बता दें कि आरोपी भरत सोनी को जब पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए गुरुवार को घटनास्थल पर ले गई तो उसने भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना जीवन खेड़ी इलाके के पास हुई और झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनी शहर के नानाखेड़ा इलाके का निवासी है. पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लिया था और दावा किया था कि उसके ऑटो रिक्शा की यात्री सीट पर खून के धब्बे मिले हैं.
सतना की रहने वाली है पीड़िता
पीड़ित लड़की सोमवार को सड़क पर खून से लथपथ मिली थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेडिकल जांच में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है. बुधवार को इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन किया गया. उज्जैन पुलिस के अनुसार, एक काउंसलर ने उससे बात की और यह पता चला कि वह सतना जिले की रहने वाली है. वहीं, सतना पुलिस का दावा है कि यह वही लड़की है जिसके लापता होने की रिपोर्ट उसके माता-पिता ने दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- Watch: खरगोन में चलते-चलते अचानक नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, घटना का लाइव वीडियो आया सामने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)