Ujjain Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की नर्स के साथ 6 साल से रेप, आरोपी फरार
Ujjain Rape Case: उज्जैन में नर्स के साथ रेप का आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक परिवार वाले भी आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.
![Ujjain Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की नर्स के साथ 6 साल से रेप, आरोपी फरार Ujjain Rape Case Accused Raped Medical College Nurse for Wedding Bluff MP Police Register FIR ann Ujjain Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की नर्स के साथ 6 साल से रेप, आरोपी फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/7632b96ecfd0352139d339d4ce7cd16d1708513684886651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक मेडिकल कॉलेज में नर्स के पद पर तैना एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने 6 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा. इसके बाद वह फरार हो गया. यह मामला उज्जैन और इंदौर के तीन शहरों से जुड़ा है.
उज्जैन की चिमनगंज मंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक नर्स की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके साथ रेप हुआ है. इस मामले की विवेचना की गई तो घटना सही निकली. इसके बाद पुलिस ने रेप और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी की पुलिस पूरी सरगर्मी के साथ तलाश में जुटी हुई है.
परिचित की शादी में हुई आरोपी से मुलाकात
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में नर्स अपने परिचित के सगाई के कार्यक्रम में गई थी. इस दौरान उसकी पहचान इंदौर के पीथमपुर में रहने वाले प्रतीक तिवारी के साथ हो गई. प्रतीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से नर्स से दोस्ती बढ़ा ली. इसके बाद उसके साथ रेप किया और शादी का झांसा देता रहा. जब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो नर्स ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
2018 से शादी का झांसा देकर पीड़िता से रेप
पुलिस ने बताया कि कॉलेज में काम करने वाली नर्स मेडिकल कॉलेज के पास ही एक मकान में किराए पर रहती है. साल 2018 में पहली बार आरोपी प्रतीक ने उसके घर पहुंच कर शादी का झांसा देकर रेप किया. इसके बाद वह लगातार दरिंदगी की वारदात को अंजाम देता रहा. युवती ने पुलिस को बताया कि शादी के लिए दबाव बनाने के बाद से ही वह घर से लापता है. परिवार वाले भी प्रतीक के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)