Ujjain Rape Case: नाबालिग से रेप के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बना था घर
Ujjain News: जानकारी के मुताबिक रेप के आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर बना था, जिसे आज प्रशासन ढहा दिया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
Ujjain Rape Case: महाकाल की नगरी उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी भरत सोनी के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये मकान सरकारी जमीन पर बना रखा था. वहीं बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
बता दें कि सतना की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में रहने वाले भरत सोनी ने रेप किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा तो कर दिया लेकिन अभी आरोपी के अवैध मकान को तोड़ दिया है. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक भरत सोनी का मकान सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बना हुआ था, जिसे प्रशासन ने जमीदोंज कर दिया है.
#WATCH | Ujjain minor rape case | Municipal Corporation team demolishes the house of the accused (Bharat Soni) in Madhya Pradesh.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
More details awaited. pic.twitter.com/yTIxI4PxLn
दुकान से ही किया गया था भरत को गिरफ्तार
ऑटो चालक भरत की नानाखेड़ा क्षेत्र में ही मकान से कुछ ही कदमों की दूरी पर एक गुमटी भी थी, जिसमें वह चाय पान का व्यापार करता था. सोनी परिवार के मुताबिक पुलिस ने भरत को गुमटी ही गिरफ्तार किया था. ऑटो चालक ने बालिका के साथ बर्बरता पूर्वक दुष्कर्म किया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी चल और अचल संपत्ति का पुलिस पता लग रही थी.
भरत के विवाह की तैयारी कर रहा था परिवार
आरोपी की मां ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि जिस मकान को नगर निगम ने जमीदज कर दिया, उसमें उनके परिवार के 12 सदस्य रहते थे. उनके परिवार के एक बेटे की कुछ महीना पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि भरत अभी पुलिस अभिरक्षा में है. परिवार के लोग भरत की शादी की तैयारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें