Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस में सामने आया सीएम शिवराज का बयान, कहा- अपराधी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस से मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. शिवराज सरकार विपक्ष के निशाने पर है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग से रेप मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मामले पर उनकी पैनी नजर है. हर घंटे अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि मासूम बिटिया के साथ जघन अपराध किया है, उस आरोपी को पकड़ लिया है. उज्जैन का ही है. अपराधी का भरत नाम है. पकड़ने में वह घायल भी हुआ है उसे कठोर दंड दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं है. उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है. वह मध्य प्रदेश की बेटी है उसकी हर तरह से चिंता हम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश की बेटी है मेरी बेटी है.हम कसर नहीं छोड़ेंगे अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में.उन्होंने कहा कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
उज्जैन रेप मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. भागने के दौरान वो घायल हो गया. इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि अपराध के घटनाक्रम को फिर से बनाने और बच्ची के कपड़े जब्ती के लिए मौके पर गए थे. मौका देखते ही भरत सोनी ने भागने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने इसका पीछा किया और इसको पकड़ा.
पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं. पुलिस अधिकारी भी चोटिल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई करेंगे.