Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में घटित हुई खुलेआम रेप की घटना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है. राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने खुद को 'राजा' समझने की करते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देश की मातृशक्ति से माफी मांगें और अपना इस्तीफा दें. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हम माता बहनों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं.
'धार्मिक नगरी कहलाता है उज्जैन'
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा, "दिन दहाड़े खुलेआम मध्य प्रदेश में महिला के साथ रेप होता है. वो नगरी जो इस मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी कहलाती है. वो नगरी जहां से स्वयं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री आते हैं. मुख्यमंत्री-गृहमंत्री शहर में हैं और खुलेआम सड़क पर एक महिला की अस्मत को लूटा जाता है और डर के मारे वह महिला कुछ कह भी नहीं पाती."
कुणाल चौधरी ने आगे कहा, "जिन परिस्थतियों के साथ एमपी जा रहा है, अब कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा नहीं बचा है. कानून सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने में लगा है और एमपी के हालात खराब हो रहे हैं. हम 'बेटी पढ़ओ, बेटी बचाओ' का नारा जरूर देते हैं, लेकन बचाएं कैसे, जब एमपी में खुलेआम अस्मत लुट रही हो. मुख्यमंत्री-गृहमंत्री क्या कर रहे हैं? पुलिस क्या कर रही है? कानून व्यवस्था कहां जा रही है, हालात गंभीर है. रोज रेप हो रहे हैं. कानून व्यवस्था को धता दिखा रहे हैं. माफिया तंत्र हावी है, इनको संरक्षण देने की जगह, वीआईपी सुरक्षा में लगने की जगह जनता की सुरक्षा करें."
'माफी मांगकर इस्तीफा दें सीएम'
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि अपने आपको राजा समझने की कोशिश खुद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कर रहे हैं. अपना इस्तीफा दें और इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर देश की मातृशक्ति से माफी मांगें कि वह माता बहनों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे. स्पष्ट करें कि इस तरह के हालात मध्य प्रदेश क्यों बन रहे हैं.
वायरल हुआ रेप का वीडियो
मालूम हो कि उज्जैन में कोयला फाटक चैराहा के फुटपाथ पर महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई है. किसी ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना बुधवार की बताई जा रही है, जबकि वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. कोतवाली सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के अनुसार पीड़ित महिला को थाने लाया गया, जिसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर महिला ने पुलिस को बताया कि वह भीख मांगकर गुजारा करती है. आरोपी का नाम लोकेश बताते हुए कहा कि उसने शादी का झांसा देकर पहले शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में गलत काम किया.
यह भी पढ़ें: Teachers Day पर सामने आई नशेड़ी शिक्षक की करतूत, बच्ची की चोटी काटी, अब पुलिस कर रही तलाश