Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस में पुलिस को बड़ी सफलता, वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, रची गई थी साजिश?
Ujjain Rape Case: उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि सेंट्रल कोतवाली इलाके में कोयला फाटक के पास फुटपाथ पर दिनदहाड़े हुए रेप का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Ujjain Rape Case Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में फुटपाथ पर हुए रेप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड होने की वजह से पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उज्जैन को बदनाम करने के लिए कही साजिश के तहत तो यह कदम नहीं उठाया गया है? पुलिस ने इससे पहले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन के सेंट्रल कोतवाली इलाके में कोयला फाटक के पास फुटपाथ पर दिनदहाड़े रेप का मामला सामना आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला को थाने बुलवाकर रिपोर्ट दर्ज की.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में उस आरोपी की भी तलाश की जा रही थी, जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वहीं पुलिस ने अब वीडियो बनाने वाले को भी पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम निवासी नागदा के रूप में हुई है. आरोपी उज्जैन में रिक्शा चलाता है. पुलिस पकड़े गए आरोपी मोहम्मद सलीम से कड़ी पूछताछ कर रही है. आरोपी मोहम्मद सलीम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच
पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर काम कर रही है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि उज्जैन को बदनाम करने के लिए तो इस प्रकार की साजिश नहीं रची गई है? साइबर सेल और कोयला फाटक इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी मोहम्मद सलीम को ढूंढ निकाला गया. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, जिससे वीडियो बनाया गया था.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद सलीम ने वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी. इस घटना में पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर लिया था, तब आरोपी मोहम्मद सलीम को आगे आकर पुलिस की मदद करना चाहिए थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इन्हीं सब सवालों को लेकर पुलिस आरोपी मोहम्मद सलीम से कड़ी पूछताछ कर रही है.