Ujjain Rape Case: रेप के आरोपी के परिवार की दास्तान, किराए का मकान देने को कोई तैयार नहीं, ऑटो में बैठकर उतर जाते हैं लोग
Ujjain Rape Case: बेटे की घिनौनी हरकत की वजह से परिवार को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. परिवार को भी सामाजिक सजा भुगतना पड़ रही है.
![Ujjain Rape Case: रेप के आरोपी के परिवार की दास्तान, किराए का मकान देने को कोई तैयार नहीं, ऑटो में बैठकर उतर जाते हैं लोग Ujjain Rape Case Update Accused Bharat Soni Family Faces Backlash by Society not getting house on rent ANN Ujjain Rape Case: रेप के आरोपी के परिवार की दास्तान, किराए का मकान देने को कोई तैयार नहीं, ऑटो में बैठकर उतर जाते हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/1026c0d4e4ad30df591d2a49753312271696408772799584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Rape Case Accused: 25 सितंबर की सुबह सतना की छात्रा से रेप करने वाले आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जाना तय हुआ है. आरोपी के परिवार के मुखिया का कहना है कि गुनाह भले ही एक ने किया हो लेकिन सजा परिवार के 11 सदस्यों को भुगतना पड़ रही है. उन्हें कोई मकान किराए पर नहीं दे रहा है. इसके अलावा ऑटो में भी सवारी नहीं बैठ रही है.
धार्मिक नगरी उज्जैन को कलंकित करने वाला कृत्य करने वाले भरत सोनी को फिलहाल पुलिस ने अभिरक्षा में अस्पताल में दाखिल करवा रखा है. आरोपी भरत सोनी के मकान पर बुधवार शाम को बुलडोजर चलना है. इसके पहले ही परिवार के सदस्य द्वारा घर के समान को बाहर निकालने की तैयारी कर ली गई है. भरत के पिता राजू सोनी के मुताबिक घटना के बाद से ही उनका सामाजिक बहिष्कार भी हो रहा है.
मकान टूटने की खबर मिलने के बाद जब आसपास के इलाके में किराए का मकान ढूंढने के लिए गए तो वहां पर लोगों ने नाम सुनते ही मकान देने से इंकार कर दिया. राजू सोनी ने यह भी बताया कि वे खुद ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. जब वह ई रिक्शा लेकर बाजार में जाते हैं तो उनकी सूरत देखकर लोग रिक्शा में बैठकर भी उतर जाते हैं. राजू सोनी ने बताया कि वारदात के बाद से ही पूरा परिवार भूखा है.
11 सदस्यों के सिर से उठ जाएगी छत
आरोपी भरत के पिता राजू सोनी ने बताया कि भरत सहित उनके घर में 12 सदस्य रहते थे. भरत की गिरफ्तारी के बाद अब 11 सदस्य मकान में निवास कर रहे थे. नगर निगम की कार्रवाई के बाद में सड़क पर आ जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वे 20 साल से सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. राजू सोने के मुताबिक मकान टूटने के बाद भी वे इस स्थान पर फुटपाथ पर रहेंगे. उनके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.
उज्जैन का ही रहने वाला है पूरा परिवार
आरोपी भरत के पिता राजू सोनी ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा है कि पूरा परिवार उज्जैन का ही रहने वाला है. वे 20 साल से सरकारी जमीन पर रह रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि सरकार की ओर से उन्हें पट्टा मिल जाएगा. उनके पास कुछ दस्तावेज भी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि जमीन सरकारी है. राजू सोनी के मुताबिक उनका पूरा परिवार 20 साल पहले किराए के मकान में रहता था.
यह भी पढ़ें: Ujjain Rape Case: नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी के अवैध मकान पर आज चलेगा बुलडोजर, परिवार को दी गई सूचना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)