MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रेप का शिकार हुई नाबालिग लड़की (Minor Raped) की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन वह भावनात्मक रूप से काफी सदमे में हैं. यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दी है. आयोग ने बताया कि बच्ची अंजान चेहरे को देखकर घबरा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपीसीआर की सदस्य दिव्या गुप्ता ने बताया, ''मैं बच्ची की स्थिति देखकर आई हूं. वह ठीक हो रही है और रिकवर कर रही है. घटना में लिप्त आरोपियों को उज्जैन पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ जारी है. बच्ची अभी भावनात्मक रूप से सदमे में है. बच्ची किसी से बात नहीं कर रही अंजान चेहरे को देखकर घबरा रही है और उसे हटाने के लिए कह रही है. वह चिकित्सीय रूप से रिकवर कर रही है लेकिन भावनात्मक रूप से सदमे में है.''
घर-घर जाकर बच्ची ने लगाई थी मदद की गुहार
उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ बर्बरतापूर्वक रेप किया गया. रेप के बाद उसकी मदद के लिए किसी ने हाथ आगे नहीं बढ़ाए. यह बच्ची मदद के लिए करीब आठ किलोमीटर तक पैदल चली और ढाई घंटे तक घर-घर जाकर मदद मांगी लेकिन कोई आगे नहीं आया. अंत में वह एक आश्रम पहुंची जहां के पुजारी ने उसे अस्पताल पहुंचाया. यह लड़की सतना की रहने वाली है और 24 सितंबर से लापता थी. स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पीड़िता आठवीं की छात्रा है. पीड़िता का इंदौर में इलाज चल रहा है.
घटना पर शुरू हुई राजनीति
नाबालिग के साथ हुई नृशंसता ने राजनीतिक रूप धारण कर लिया है. चुनावी साल में विपक्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने न केवल आरोपियों को पकड़ने की मांग की है बल्कि उन्होंने उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिनके दरवाजे पर बच्ची मदद मांगने गई थी और उसकी किसी ने सहायता नहीं की.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: एमपी में 12 मंत्रियों समेत 50 विधायकों का कट सकता है टिकट! कब तक आएगी बीजेपी की तीसरी लिस्ट?