MP: बीजेपी नेता पर गोली चलाने वाला रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार, अब बेटी ने वीडियो जारी कर पुलिस से की ये मांग
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो परिवारों के बच्चों के बीच हुई लड़ाई में बड़े भी आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि एक परिवार के सदस्य ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी.
MP Latest News : बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर प्रकाश यादव (Prakash Yadav) को गोली मारने वाले रिटायर्ड फौजी को नागझिरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता पर हमला करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. अब रिटायर्ड फौजी की बेटी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल कर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों और आम लोगों से मदद मांगी है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को बच्चों के विवाद में बीजेपी नेता प्रकाश यादव पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में रिटायर्ड फौजी एसपी भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. भदौरिया के भाई सुनील को पहले ही पुलिस ने हियासत में ले लिया था. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी कुछ फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस रविवार को मुख्य आरोपी एसपी भदौरिया को न्यायालय में पेश करेगी. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है, उधर प्रकाश यादव की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
आरोपी की बेटी ने वीडियो जारी कर मांगी मदद
रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों से ही मदद मांगी है. आरोपी की बेटी का कहना है कि 19 जुलाई को प्रकाश यादव उनके बेटे दक्ष यादव, आयुष यादव सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उनके घर पर हमला बोला था.
आरोपी की बेटी का कहना है कि इस हमले में उसके दादा-दादी घायल हो गए थे. दादी के पैर में फैक्चर हो गया था. इस घटना की शिकायत नागझिरी थाने में की गई मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे पुलिस उन्हें धमका रही थी. पुलिस यदि 19 जुलाई को एक्शन ले लेती तो यह विवाद आगे नहीं बढ़ता.
समझौते के दौरान चली थी गोली
बताया जाता है कि सबसे पहले यादव और भदौरिया परिवार के बच्चों में झगड़े की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दोनों ही पक्ष समझौते के लिए एकत्रित हुए थे, जहां आपस में तनातनी बढ़ गई और एसपी भदौरिया ने प्रकाश यादव पर फायरिंग कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक समझौता के दौरान नागझिरी पुलिस का बल भी मौके पर मौजूद था. पुलिस के सामने ही गोलियां चल गई.
य़े भी पढ़ें- रायसेन में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन की दर्दनाक मौत, एक घायल