Ujjain News: उज्जैन में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. खबर के बाद सामाजिक संस्था शहीद परिवार की मदद करने आगे आई है. 15 अगस्त से पहले मकान के साथ 5 लाख की नगद राशि भी परिवार को दी जाएगी. शहीद का परिवार सामाजिक संस्था की पहल से काफी खुश है. शहीद गजेंद्र सुर्वे के परिवार की दयनीय हालत एबीपी न्यूज पर दिखाई गई थी. सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली समरसता संस्था ने गजेंद्र सुर्वे के परिवार को मकान दिए जाने का एलान किया.


संस्था ने किया मकान और राशि देने का एलान


समरसता संस्था के मोहन नारायण ने बताया कि 15 अगस्त से पहले दो मंजिला मकान और पांच लाख की नगद राशि सुर्वे परिवार को दी जाएगी. परिवार का गृह प्रवेश युवाओं की हथेली पर पैर रखकर करवाया जाएगा. गजेंद्र के भाई महेंद्र सुर्वे ने एबीपी न्यूज को बताया कि ऐसी पहल सरकार की ओर से भी होनी चाहिए थी. विनोद मिल की चाल निवासी गजेंद्र सुर्वे ने 20 साल की उम्र में 17 साल पहले देश के लिए बलिदान दिया था. गजेंद्र सुर्वे की शहादत लद्दाख में हुई थी. शहादत पर नेताओं ने कई वादे किए लेकिन पूरे नहीं हो पाए.


दयनीय हालत की एबीपी न्यूज ने दिखाई थी खबर


शहीद के भाई महेंद्र में बताया कि पिछले साल मकान को भी तोड़ दिया गया. मकान तोड़े जाने से परिवार बेघर हो गया. परिवार को रिश्तेदारों के मकान में शरण लेनी पड़ी. समरसता संस्था ने सराहनीय काम किया है. शहीद के परिवार का मनोबल काफी बढ़ जाएगा. आज भी शहीद की मां और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहीद का परिवार काफी दयनीय हालत में जिंदगी गुजार रहा था.


शहादत पर किए गए वादों को पूरा होने का इंतजार


समरसता संस्था ने एबीपी न्यूज पर दिखाई गई खबर को आधार बनाकर शहीद के परिवार की सुध ली. समरसता संस्था के अध्यक्ष मोहन नारायण ने बताया कि एबीपी न्यूज की मार्मिक खबर से दिल पसीज गया. उन्होंने सुर्वे परिवार करने के लिए रणनीति तैयार की. उज्जैन के सरस्वती नगर में 750 वर्ग फीट का दो मंजिला मकान बनाकर परिवार को दिया जाएगा. मकान का इंटीरियर और अन्य सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. 15 अगस्त 2023 पर शहीद के परिवार को 5 लाख की नकद राशि भी दी जाएगी.


Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के गुरु की भविष्यवाणी, बोले- 'तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेन्द्र मोदी'