Ujjain: महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत, इस वजह से श्रद्धालुओं ने किया हंगामा
महाकाल की भस्म आरती में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. इस दौरान कई श्रद्धालुओं द्वारा हंगामा किये जाने की खबर है. यहां जानें पूरा मामला.
Sangh Chief Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार सुबह होने वाली महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. 22 फरवरी तक संघ प्रमुख मोहन भागवत भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रवास पर है. सोमवार सुबह होने वाली भगवान महाकाल के दरबार की भस्म आरती में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. इस दौरान कई श्रद्धालुओं द्वारा हंगामा किये जाने की खबर है.
महाकालेश्वर मंदिर समिति को रविवार को ही संघ प्रमुख के भस्म आरती में शामिल होने की सूचना मिल गई थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ श्रद्धालुओं की अनुमति भी निरस्त कर दी गई. जिसे लेकर श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार ने भी कुछ लोगों की अनुमति निरस्त किए जाने की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें:
हालांकि इसके पीछे कारण दूसरे बताए जा रहे हैं, मगर सूत्रों का कहना है कि मोहन भागवत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भस्म आरती में कम श्रद्धालुओं का अनुमति दी गई थी. गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू के चलते भस्म आरती में पिछले दो माह से प्रवेश बंद था, जिसे हाल ही में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने शुरू किया था. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी भस्म आरती में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, उधर हंगामे को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है.
12 घंटे कतार में लगने के बाद नतीजा सिफर
मुंबई से आई महिला श्रद्धालु ज्योत्सना मैंडे ने बताया कि वह 7 लोग महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने सुबह 5 बजे से कतार लगाई और शाम 6 बजे उनकी अनुमति हुई, मगर रात में एक बार फिर अनुमति निरस्त कर दी गई. इसके पीछे यह कारण बताया गया है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत भस्म आरती में शामिल होने वाले हैं, इसलिए कई श्रद्धालुओं के अनुमति निरस्त कर दी गई है. इस बात को लेकर श्रद्धालुओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:
MP Politics: ‘सरकार मैं बनाती हूं और चलाता कोई और है’, उमा भारती के बयान के निकाले जा रहे कई मायने