Ujjain ABVP Protest: मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर रोड स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा बोर्ड पर जय श्री लिख दिया गया, बच्चों के इस हरकत पर क्लास टीचर ने उन्हें डांट लगा दी. ये मामला सामने आने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के काफी समझाने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया.
एबीवीपी छात्र नेताओं ने स्कूल में बच्चों के हाथों पर नंबर लिखकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करने को कहा. इस संबंध में एबीवीपी प्रांत सह मंत्री ऋतिक नागर ने बताया कि पिछले काफी समय से स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने और कलावा बांधने पर प्रताड़ित करने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को सद्बुद्धि देने हेतु प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने कहा कि वहीं स्कूल में बच्चे द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर टीचर द्वारा मारपीट की गई थी, इस को लेकर प्रबंधन से संबंधित टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
पुलिस ने एबीवीपी प्रदर्शन को बताया सदस्यता अभियान
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षख गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि, 'स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के तहत पहुंचे थे. जहां उनका सदस्यता अभियान शांति पूर्वक हो गया था. उन्होंने आगे कहा कि अगर इसको लेकर किसी प्रकार की शिकायत छात्र या परिजनों द्वारा प्राप्त होती है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी.'
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में प्रवासी विधायकों के सर्वे का आज अंतिम दिन, बीजेपी आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट