CM Rise School: उज्जैन के बड़नगर का उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राइज स्कूल में शामिल हो गया है. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की थी. उनके अलावा कवि प्रदीप भी इसी विद्यालय से पढ़कर निकले थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सीएम राइज स्कूल महत्वकांक्षी योजना है. बड़नगर का हाई स्कूल कई दशक पुराना है. स्कूल को पूर्व में एंग्लो वर्नाकुलर मिडिल (एवीएम) स्कूल के नाम से जाना जाता था. बाद में इसका नाम सर्वोदय विद्यालय हो गया. इसके बाद अब बड़नगर का हाई स्कूल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है. हालांकि घोषणा के बाद इसे सीएम राइज स्कूल का नाम दिया गया है.
कभी इस स्कूल में अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी पढ़ाई
अटल बिहारी वाजपेई के पिता कृष्णा बिहारी वाजपेई इसी स्कूल में प्राध्यापक थे. उस समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसी स्कूल में कक्षा 5वीं की पढ़ाई की थी. इसके बाद परिवार सहित बड़नगर से ग्वालियर चले गए थे. कवि प्रदीप भी पूर्व प्रधानमंत्री के सहपाठी के रूप में स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीएम राइज स्कूल योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में 9500 सीएम राइज स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा है.
अब सीएम राइज स्कूल की संख्या में हो गया है शामिल
पूर्व से संचालित स्कूलों को सीएम राइस स्कूल बनाकर दशा और दिशा सुधारी जा रही है. सीएम राइज स्कूल में निजी स्कूल से बेहतर सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी. योजना के तहत स्कूल हर 15- 20 किलोमीटर पर रहेगा. इसके अलावा छात्रों के लिए खेल का मैदान, प्रैक्टिकल करने के लिए लैब, परिवहन के लिए स्कूल बस आदि की सुविधा सीएम राइज स्कूल में रहेगी. सीएम राइज स्कूलों की सुविधा दूसरे शासकीय स्कूलों से अलग करती है.