Ujjain News: उज्जैन में बढ़ा पीएफआई का नेटवर्क! जानें इस पर क्यों है सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर
धार्मिक नगरी उज्जैन में पीएफआई के नेटवर्क पर अब सुरक्षा एजेंसियां की कड़ी नजर है. एनआईए द्वारा जमील शेख की गिरफ्तारी के बाद कई पुराने मामले सामने आ रहे हैं.
![Ujjain News: उज्जैन में बढ़ा पीएफआई का नेटवर्क! जानें इस पर क्यों है सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर Ujjain Security agencies keep watch on PFI network in Ujjain arrest of Jameel Sheikh by NIA, ANN Ujjain News: उज्जैन में बढ़ा पीएफआई का नेटवर्क! जानें इस पर क्यों है सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/165400e639acee39516085d9a59500651663851852637340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Latest News: ऐसा नहीं है कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का कनेक्शन धार्मिक नगरी उज्जैन से पहली बार जुड़ा है. एनआईए द्वारा उज्जैन के जमील शेख की गिरफ्तारी के बाद अब पीएफआई से जुड़े पुराने मामले भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. उज्जैन पुलिस भी गोपनीय तरीके से पीएफआई के लिए काम करने वाले लोगों पर निगाह रख रही है.
उज्जैन में 17 फरवरी 2021 को महाकाल थाना क्षेत्र में पीएफआई की आमसभा हुई थी. गौरतलब है कि पीएफआई 17 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है. इस दौरान उज्जैन में पीएफआई की आम सभा भी हुई, जिसमें वर्ग विशेष के सौ से ज्यादा युवा शामिल हुए थे. इस मामले में जब उज्जैन पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली तो थाना महाकाल में बिना अनुमति आमसभा आयोजित करने का मुकदमा भी दर्ज किया गया.
इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र में भी पीएफआई का झंडा फहराने का अपराध पंजीबद्ध हुआ. इन मामलों के सामने आने के बाद 17 फरवरी 2022 को उज्जैन पुलिस सक्रिय दिखाई दी. पुलिस ने कहीं भी पीएफआई के झंडे को फहराने नहीं दिया. इसके अलावा पीएफआई के स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो पाया.
इन कार्रवाइयों के बाद उज्जैन पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि उज्जैन में पीएफआई का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है. पुलिस का दावा काफी हद तक सही भी निकला, लेकिन पीएफआई से जुड़े स्थानीय लोगों का प्रदेश स्तर पर सक्रिय रहना जारी रहा. उज्जैन में तो कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पाया लेकिन यहां के सक्रिय सदस्य देशभर के सक्रिय सदस्यों से आपस में जुड़े रहे.
उज्जैन में मिला भड़काऊ लिटरेचर
एनआईए की टीम ने जब उज्जैन में छापामारी कार्रवाई की तो जमील शेख के पास से कुछ आपत्तिजनक लिटरेचर भी बरामद हुआ है. जमील शेख के परिवार वाले इस बात का दावा कर रहे हैं कि उसके खिलाफ आज तक कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि जमील के पास से जो लिटरेचर बरामद हुआ है उसके बारे में परिवार के लोग अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. जमील के रिश्तेदार जाकिर ने बताया कि जमील को गिरफ्तार करने के बाद टीम अपने साथ ले गई है. उसके पास से क्या बरामद हुआ है ? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें:
MP News: अनूपपुर में नदी में पलटी नाव, बाल- बाल बचे 25 स्कूली बच्चे, देखें ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)