Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कई सालों पहले "शिप्रा तीर्थ परिक्रमा" की शुरुआत की थी. यह परिक्रमा अभी भी जारी है. इस में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जून को उज्जैन आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव मां शिप्रा को चुनरी भी अर्पित करेंगे. इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. 


प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जून को दत्त अखाड़ा रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण करेंगे. साथ ही पंचामृत का अभिषेक करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन पुनरुद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों के साथ संकल्प लिया जाएगा.


ये समितियां आयोजन में जुटीं
इसके अलावा मध्य प्रदेश में पहली बार सैटेलाइट मैपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी आधारित ग्रंथ "शिप्रा अमरता का आह्वान", "शिप्रा अमृत संभवा", "सदानीरा" (जल का उत्सव), "शिप्रा तीर्थ परिक्रमा" पुस्तक और "सदानीरा अंबुनी" ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण किया जाएगा. 


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के कई विभाग तैयारी में जुट गए है. यह कार्यक्रम शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति उज्जैन, मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, मध्य प्रदेश जनजातीय लोक कला और बोली विकास अकेडमी भोपाल, शिप्रा गंगा दशहरा महोत्सव समिति उज्जैन, श्री विशाल सांस्कृतिक और लोकहित समिति आयोजन करेगा.


इसके साथ ही पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय आवास और विकास विभाग, संस्कृति विभाग, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, उज्जैन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के सहयोग से मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया जाएगा.


सज रहे शिप्रा नदी के घाट 
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की सभी तैयारियां तेजी से जारी है. 15 और 16 जून को आयोजित होने जा रहे धार्मिक और संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए घाटों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. शिप्रा तीर्थ मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पेयजल, शामियाने, चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.



यह भी पढ़ें: Modi Ka Parivar: पीएम की अपील के बाद MP के इन नेताओं ने चेंज किया सोशल मीडिया बायो, हटाया 'मोदी का परिवार'