Mahashivratri 2023: देव दीपावली के बाद अब शिव दीपावली एक बार फिर धार्मिक नगरी उज्जैन को विश्व के पटल पर चमकाने जा रही है. महाशिवरात्रि के पर्व पर उज्जैन में 21 लाख दीपक लगाकर शिव दीपावली मनाई जाएगी. इस मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ रहे हैं. 


धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन में शिव दीपावली पर्व को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है.


शिव ज्योति अर्पणम को लेकर उत्साह में लोग


उज्जैन में शिव दीपावली को लेकर काफी उत्साह है. इस दिन महाकालेश्वर मंदिर, रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नरसिंह घाट, सुनहरी घाट, मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, 84 महादेव और उज्जैन के घरों में बड़े पैमाने पर दीपक लगाए जाएंगे. जिला प्रशासन ने उज्जैन ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी 20 लाख दीपक मंगवा लिए है. इस आयोजन को शिव ज्योति अर्पणम नाम दिया गया है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे.


अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी


उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि वैसे तो अयोध्या से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, मगर पिछले वर्ष उज्जैन में 11 लाख 75 हजार दीपक लगाए गए थे. इसकी तुलना में अयोध्या में 15 लाख 75 हजार दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में 21 लाख दीपक लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य में सफलता मिलते ही उज्जैन का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा. 


नगर निगम आयुक्त रौशन सिंह ने बताया कि नगर निगम के मत से राशि खर्च की जा रही है. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है. इस आयोजन पर एक अनुमान के मुताबिक लगभग चार से पांच करोड़ रुपए की राशि खर्च हो रही है. बताया जाता है कि आयोजन को लेकर अयोध्या में 20 करोड़ की राशि खर्च की गई थी. इसकी तुलना में उज्जैन में काफी कम राशि खर्च की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Delhi News Live: ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया 'THE ROCK' गैंग, 2 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश