Amit Shah Inaugurated Hospital in Ujjain: सिंहस्थ 2016 के दौरान स्वामीनारायण संस्था ने उज्जैन में भव्य मंदिर बनाने की योजना तैयार की थी. इस योजना को आगे चलकर मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने की योजना में बदल दिया गया. सोमवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल मौजूदगी में अस्पताल का उद्घाटन हुआ. 


उज्जैन से 10 किलोमीटर दूर चिंतामण मार्ग पर हासामपुरा में स्वामीनारायण संस्था द्वारा 'शिव ज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल' का निर्माण किया गया है. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आचार्य राकेश प्रसाद महाराज द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस दौरान गृह मंत्री और मुख्यमंत्री वर्चुअल जुड़े. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामीनारायण संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि सिंहस्थ 2016 के दौरान संस्था द्वारा उज्जैन में भव्य मंदिर बनाए जाने की कल्पना की गई थी. बाद में जब संस्था से जुड़े साधु संतों और धर्माचार्य को यह पता चला कि उज्जैन में एक बड़े आंखों के अस्पताल की आवश्यकता है, तो उन्होंने मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने का फैसला लिया. 


सीएम शिवराज ने कहा कि यह सपना आज पूरा हो गया है. साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्था को धन्यवाद दिया. अस्पताल के उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री, महापौर मुकेश टटवाल सहित संस्था से जुड़े कई लोग मौजूद रहे.


अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं
शिवगंगा मोतीलाल आई अस्पताल में न्यूनतम खर्च पर उच्च श्रेणी का इलाज देने की कोशिश रहेगी. अस्पताल में 50 बेड की क्षमता है. इसके अलावा, तीन लिफ्ट भी लगाई गई हैं. यहां पर अनुभवी चिकित्सकों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की सहायता के लिए पदस्थ किया गया है. स्वामीनारायण संस्था द्वारा सेवा भाव के उद्देश्य से अस्पताल की परिकल्पना की गई है. बताया जाता है कि अस्पताल के लिए कमलेश भट्ट और अर्चना भट्ट द्वारा ने दान दिया है. 


यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri: उम्र में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बड़ी हैं जया किशोरी, क्या दोनों की होने जा रही है शादी?