MP Ujjain Simhastha-2028 News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ-2028 को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में सांसद शंकर लालवानी ने मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोशिश है कि सिंहस्थ-2028 से पहले इंदौर-उज्जैन वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाए, ताकि लाखों यात्री इस तेज गति वाली ट्रेन का लाभ उठा सकें.


रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सांसद शंकर लालवानी को निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनीत गुप्ता और चीफ इंजिनियर धीरज कुमार, आईडीए के अधिकारी और ZRUCC सदस्य विशाल गिदवानी विशेष रूप से मौजूद थे. सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वे जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे.


सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे अधिकारियों से महू-मुखत्यारा खंड इंदौर-खंडवा गेज परिवर्तन परियोजना के गेज परिवर्तन की प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि परियोजना पर काम चल रहा है, लेकिन कुछ हिस्से में भूमि अधिग्रहण किया जाना है. 


वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की प्रगति की भी ली जानकारी


लालवानी ने कहा कि सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर सेक्शन पर रेल सुविधा बेहतर हो जाए तो सड़क पर भी यातायात बाधित नहीं होने की संभावना रहेगी. उन्होंने सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन की प्रगति की भी जानकारी ली.


सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि सिंहस्थ 2028 से पहले इंदौर उज्जैन मेट्रो शुरू हो जाए, ताकि लाखों यात्री इस तेज गति वाली ट्रेन का लाभ उठा सकें. एमआर 10 और एमआर 12 पर बन रहे ब्रिज के निर्माण के संबंध में उन्होंने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) और रेलवे के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया.


यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में 14 जुलाई से 9 अगस्त तक इन रास्तों पर लगेगा ब्रेक, जानें- वैकल्पिक रूट