Ujjain Crime News: उज्जैन में ड्राई डे से पहले शराब जमा करना चाहता था शख्स, पैसे ना मिलने पर बाप को उतारा मौत के घाट
MP News: उज्जैन में एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है, युवक शराब के लिए पैसे मांग रहा था और सेवानिवृत्त शिक्षक ने रुपए देने से इंकार कर दिया था.
Ujjain News: होली पर एक युवक ने अपने ही पिता के खून से हाथ रंग लिए. युवक शराब के लिए पैसे मांग रहा था और सेवानिवृत्त शिक्षक ने रुपए देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि वेद नगर में रहने वाले मूलचंद वर्मा पर हमले की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि सेवानिवृत्त शिक्षक मूलचंद वर्मा के पुत्र अजय वर्मा ने ही उन पर हमला किया है. इसके बाद घायल मूलचंद वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. नानाखेड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
शराब पीने के लिए पिता से मांग रहा था रुपए
जांच अधिकारी ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी अजय वर्मा शराब पीने का आदी है. वह शराब पीने के लिए पिता से रुपए मांग रहा था. जब मूलचंद वर्मा ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो वह आक्रोशित होकर उन पर टूट पड़ा. हमले में मूलचंद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी दुखद मौत हो गई. पुलिस ने धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
MP News: मध्य प्रदेश में नेशनल हाईवे 69 पर बस में लगी आग, 60 यात्री बाल-बाल बचे
ड्राई डे होने की वजह से इकट्ठा कर रहा था बोतल
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने होली पर ड्राई डे घोषित करते हुए शराब की दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसी वजह से अजय वर्मा शराब की बोतल इकट्ठा करना चाहता था. वह शराब पीने का आदी है और होली पर्व पर उसे शराब की दुकानें बंद होने की वजह से परेशानी उठाना पड़ती, इसलिए वह पिता पर रुपए के लिए दबाव बना रहा था. पिता मूलचंद वर्मा ने उसे रुपए देने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया.
ये भी पढ़ें-
Holi 2022: इंदौर में होली के दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने इस वजह से लिया फैसला