Sonu Sood Visit Mahakal: अभिनेता सोनू सूद धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. यहां उन्होंने मासूम बच्चे अथर्व को बचाने की अपील की. अभिनेता ने अथर्व के अभिभावकों की डिटेल भी अपने पास रख ली है. अथर्व स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. उसे तीन माह के अंदर 16 करोड़ रुपये की लागत से आने वाला इंजेक्शन लगना आवश्यक है. फिल्म अभिनेता सोनू सूद भगवान महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लेने के लिए शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने पहले भगवान महाकाल की पूजा की. महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित ने सोनू सूद का लघु रूद्र अभिषेक भी करवाया. 


यह अभिषेक मनोवांछित फल की प्राप्ति और कार्य में रुकावट दूर करने के लिए कराया जाता है. इसके बाद जब मंदिर से बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि उज्जैन के तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले पवन नामक युवक का 20 माह का पुत्र अथर्व दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है. इस वजह से वे बेहद परेशान हैं. इसके बाद सोनू सूद ने अथर्व के पास खड़े रहकर उसकी मदद के लिए अपील की. सोनू सूद ने अपील करते हुए कहा कि अथर्व स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. इस प्रकार की बीमारी से पीड़ित कई बच्चों की मदद की जा चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अथर्व के अभिभावकों का साथ दें. उन्होंने यह भी कहा कि लोग अपनी छोटी सी मदद से अथर्व की जीवन बचा सकते हैं 


सोनू सूद भी करेंगे अपनी ओर से मदद


अभिनेता सोनू सूद ने यह भी कहा कि वे भी अपनी ओर से अर्थव की मदद करेंगे. इसके लिए उन्होंने अथर्व के अभिभावकों के मोबाइल नंबर रख लिए हैं. अभिनेता सोनू सूद ने मार्मिक अपील करते हुए अथर्व के परिजनों को हरसंभव मदद का वादा किया. अथर्व के परिवार वाले अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राहुल गांधी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगा चुके हैं.


Ujjain News: एक्टर सोनू सूद ने लिया भगवान महाकाल का आशीर्वाद,महाकालेश्वर मंदिर में पंचामृत पूजन किया