MP Latest News: उज्जैन जिले के मकान में कृषि उपज मंडी के बाहर सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर उनके समर्थक आपस में भिड गए. इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया गया. इस मामले में मकान थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वीडियो फुटेज के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. घटना में सब इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन लोगों को चोट आई है


उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सुबह मकान के कृषि उपज मंडी के सामने बाजार में बवाल हो गया. दरअसल यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल के समर्थकों ने रात्रि में उनकी प्रतिमा को स्थापित कर दिया था, जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कुछ समर्थकों को नागवार गुजरी.


यहां पर प्रतिमा स्थापना को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था मगर सुबह जब कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को गिरा दिया तो लोगों में आक्रोश भड़क गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पत्थर बाजी की घटना हुई. एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.  


सब इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन लोग घायल


माकडोन में हुई पत्थर बाजी और मारपीट की घटना में सब इंस्पेक्टर सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.  बताया जाता है की घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के सामने भी पथराव की घटना हुई पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव किया तो उप निरीक्षक को पत्थर लग गया. इस मामले में पुलिस ने अलग से शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने की शिकायत की जांच शुरू कर दी है. 


थाना प्रभारी को किया निलंबित


पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर मकान थाना प्रभारी बीएस देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, जिन लोगों ने अपराध किया है उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें-MP IAS-IPS Transfer: शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार को जनसंपर्क विभाग से हटाया, जानिए किसका कहां हुआ तबादला?