Ujjain News: खेल-खेल में झूला बन गया फांसी का फंदा, दम घुटने से मासूम बच्ची की मौत
10 वर्षीय उर्वशी घर की लाडली थी. उज्जैन में बच्ची के लिए झूला बन गया फांसी का फंदा. बच्ची मामा के घर मां और भाई संग उज्जैन रायपुर से आई थी. नरेश देवांगन की बेटी उर्वशी को झूला झूलने का बहुत शौक था.
Ujjain News: उज्जैन में खेल खेल में बच्ची की जान चली गई. रायपुर की रहने वाली बच्ची साड़ी बांधकर झूला झूल रही थी. साड़ी का झूला बच्ची के गले का फांसी का फंदा बन गया. पुलिस दर्दनाक हादसे की जांच कर रही है. 10 वर्षीय उर्वशी उज्जैन में रहने वाले मामा शैलेंद्र के घर आई थी. शैलेंद्र मायापुरी इलाके में रहते हैं. देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां कोमल बाई और भाई दीपक भी साथ आए थे. रायपुर के रहने वाले नरेश देवांगन की बेटी उर्वशी को झूला झूलने का बहुत शौक था. उर्वशी ऊपरी मंजिल पर साड़ी का झूला बना कर झूल रही थी.
खेल-खेल में बच्ची की मौत से कोहराम
परिवार के अन्य सदस्य आपस में बातचीत कर रहे थे. ऊपरी मंजिल से काफी देर बाद उर्वशी वापस नहीं लौटी. बेटी के नहीं लौटने से मां कोमल बाई को चिंता हुई. चिंतित मां कोमल बाई ने ऊपर जाकर देखा. ऊपर का नजारा देखकर मां दंग रह गई. उर्वशी के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था. अचेत उर्वशी को परिजन अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
साड़ी का झूला बना फांसी का फंदा
पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि नरेश देवांगन रायपुर में ड्राइवरी करते हैं. आवश्यक कार्य की वजह से पिता परिजनों को उज्जैन छोड़कर चले गए थे. दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद नरेश रायपुर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि पिता के उज्जैन पहुंचने पर आगे कार्रवाई की जाएगी. घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि मामूली लापरवाही से बच्ची की जान खेल खेल में चली गई. बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.