MP News: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहता है. मगर यहां पर अक्सर वीआईपी फोटो खिंचवाते हुए देखे जाते हैं. ऐसे ही एक फोटो सेशन के मामले में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल विवादों में घिर गए हैं. उन्हें कांग्रेस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर आम लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि महापौर मुकेश टटवाल ने पूरे मामले को लेकर माफी भी मांगी है.
लोगों में है नाराजगी
उज्जैन के नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टेटवाल महाकाल के दरबार में पहुंचे तो उन्होंने एक अलग ही मुद्रा में फोटो सेशन करवा लिया. यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आने लग गई. किसी ने महापौर की मुद्रा को गलत बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी तो किसी ने धार्मिक स्थल पर सभी के लिए नियम बराबर होने की बात लिखी. गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में अधिकांश गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहता है. खासतौर पर शनिवार, रविवार और सोमवार को तो श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाता है. भीड़ अधिक होने की वजह से श्रद्धालु बाहर बेरिकेटिंग से ही दर्शन करते हैं. ऐसे में महापौर मुकेश टटवाल का फोटो गर्भगृह के अंदर का वायरल होने की वजह से लोगों में और भी नाराजगी देखने को मिली.
MP News: मध्य प्रदेश में 6 महीने के भीतर होगी एक हजार इंजीनियरों की भर्ती, जाने क्या है प्लान
महापौर ने दी सफाई
महापौर मुकेश टटवाल ने सफाई देते हुए कहा कि यदि मेरे इस फोटो से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं उन्होंने यह भी कहा कि वे सदन की कार्रवाई से लेकर सभी कार्य "जय श्री महाकाल" बोलकर शुरू करते हैं. महापौर मुकेश टटवाल ने यह भी कहा कि वह महाकाल के अनन्य भक्त हैं. अपना बचाव करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने यह तक कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के होने की वजह से उन्हें कई बार ऐसी परिस्थिति का सामना भी करना पड़ता है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने इस पूरे मामले में कहा कि महाकाल मंदिर समिति को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करना चाहिए. भगवान के मंदिर में सभी के लिए नियम बराबर होना चाहिए. जब आम श्रद्धालु मंदिर के गर्भ ग्रह में नहीं जा सकते हैं तो फिर वीआईपी को भी रोका जाना चाहिए. महापौर मुकेश टटवाल का फोटो उनकी धार्मिक भावना को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर भगवान महाकाल के भक्त चित्र का सही वर्णन भी कर रहे हैं.