Girl Student Arrest in Ujjain: सोशल मीडिया पर धौंस जमाने की कोशिश कभी-कभी महंगी भी पड़ जाती है. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक छात्रा को सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रंगदारी करने वाली छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी पिस्टल बरामद की गई है. आरोपी छात्रा के साथी को भी पकड़ा गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए कड़ी पूछताछ की जा रही है.

 

पवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक लड़की का वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहा था. इस फोटो में लड़की ने अपने हाथ में दो देसी तमंचे ले रखे थे. जब पूरे मामले की पड़ताल की गई तो लड़की उज्जैन के निमनवासा इलाके की निकली. जिसके बाद उसकी तलाश की गई तो वह घर पर नहीं मिली. इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर युवती को पाइप फैक्ट्री मार्ग से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. वह स्कूटर पर सवार होकर जा रही थी. लड़की ने अपना नाम श्यामा डाबी बताया है.

 

बी.ए सेकंड ईयर की छात्रा है आरोपी

 

पुलिस ने बताया कि लड़की की निशानदेही पर दो पिस्टल बरामद की गई है. इसके अलावा कारतूस भी मिले हैं. युवती ने खुद को बी.ए सेकंड ईयर की छात्रा बताया है. उसके साथी कृतज्ञ सिंह को भी पकड़ा गया है. कृतज्ञ सिंह दानी गेट इलाके का रहने वाला है. उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर धौंस जमा कर लोगों के बीच भय पैदा करने वालों पर पुलिस की नजर है. साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए धौंस जमाने वाले बदमाशों पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में पवासा पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह हथियार कहां से लाए थे.

 

ये भी पढ़ें-