Ujjain News: भगवान से नाराज होकर शख्स ने उखाड़ दिया शिवलिंग, पुलिस ने मस्जिद के कैमरे से आरोपी को पकड़ा
Ujjain News: उज्जैन में भतीजी की आत्महत्या के बाद भगवान से नाराज होकर एक व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को उखाड़ कर फेंक दिया. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Ujjain Temple Shivling: उज्जैन जिले के भाटपचलना थाना क्षेत्र में रुनिजा और माधौपुरा के बीच 100 साल पुराने नवग्रह शिवलिंग की प्रतिमा 8 अगस्त को क्षतिग्रस्त हालत में मिली थी. भाट पचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए आंदोलन भी किया. इस मामले में माधौपुरा के रहने वाले तेजराम नागर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जब पूरे मामले की पड़ताल की गई तो मंदिर के समीप स्थित मस्जिद के कैमरे से संदिग्ध व्यक्ति का पता चला.
इसके बाद उसकी तलाश की गई तो रुनिजा के रहने वाले अर्जुन सोलंकी को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पुलिस ने अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. अपराध स्वीकार करने के बाद जो उसने घटना का कारण बताया वह चौंकाने वाला था. उसने बताया कि 8 अगस्त की सुबह उसकी भतीजी ने खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद वह भगवान से नाराज हो गया. उसने नाराज होकर शिवलिंग को उखाड़ कर फेंक दिया था. गौरतलब है कि 8 अगस्त को सावन चल रहा था. सावन के महीने में देश भर में शिवलिंग पर पूजा चल रही थी. इस दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शिवलिंग पहले ही हो गया था बरामद
इस घटना के बाद जब लोगों ने शिवलिंग की तलाश की तो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में शिवलिंग पड़ा हुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग को पुनः स्थापित कर दिया. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार ग्रामीण पुलिस से संपर्क कर रहे थे. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस का सम्मान भी किया.
नाबालिग की आत्महत्या की सूचना भी पुलिस को नहीं
भाट पचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी अर्जुन सोलंकी की भतीजी ने खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद उसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी गई इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अलग से जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में जो भी निकल कर सामने आएगा उसका आधार पर आगे कार्रवाई होगी.