Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. इस दौरान वीआईपी गेट पर भी प्रवेश को लेकर जमकर अव्यवस्था देखने को मिलती है. मंदिर के पांच नंबर वीआईपी गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. बताया जाता है कि वीआईपी गेट से प्रवेश को लेकर सुरक्षाकर्मी और मंदिर के कर्मचारियों के साथ कुछ श्रद्धालुओं की बहस हो गई. इसके बाद श्रद्धालु गेट से बाहर जाने लगे. इसी बीच मारपीट शुरू हो गई.
दोनों पक्षों के बीच चले लात घूंसे
दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरे मामले को लेकर महाकाल थाना पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. अभी उन लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई थी.
Indore: रैगिंग से परेशान मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, अब मामले में आया नया मोड़
वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के पांच नंबर गेट पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वीडियो के साथ साथ मौके पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर के वीआईपी गेट पर इस प्रकार की अव्यवस्था क्यों हुई इसे लेकर अलग से जांच करवाई जा रही है.
जिसकी भी गलती हुई उसे बख्शा नहीं जाएगा
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा इस मामले में अलग से जांच कराई जा रही है. मंदिर समिति के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस मामले में सुरक्षाकर्मियों की भी गलती पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-