Ujjain News Today: उत्तर प्रदेश के युवक ने जान देने के इरादे से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद होमगार्ड (SDERF) की टीम ने सकुशल युवक बाहर निकाल लिया. इसके अलावा टीम ने एक अन्य युवक को भी डूबने से बचाया. 


इन दोनों घटनाओं को टालने के बाद देश भक्ति से ओत प्रोत शिप्रा नदी में तिरंगा रैली निकाली गई. होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि सोमवार (12 अगस्त) को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में स्नान कर भगवान महाकाल के दर्शन किए. 


आत्महत्या कर रहे युवक SDERF ने बचाया
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष ने कहा कि इस दौरान होमगार्ड (SDERF) की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर तैनात की गई थी. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले रमेश कुमार ने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा दी. उसे डूबता देखकर होमगॉर्ड के जवानों ने वर्दी में ही छलांग दी. 


होमगॉर्ड के जवानों ने आनन फानन में रमेश कुमार को नदी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया. इसी प्रकार देवास के रहने वाला संतोष नाम का युवक नहाते समय नदी में गहरे पानी में चला गया. इसे भी होमगार्ड के जवानों ने बाहर निकाला.


राहत और बचाव को लेकर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि पिछले एक महीने में 40 से ज्यादा लोगों को एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम ने जीवित बचाया है.


नदी में मोटरबोट से निकली तिरंगा रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी अभियान के तहत मोटरबोट तिरंगा रैली का आयोजन रामघाट पर  एसडीईआरएफ के जरिये किया गया. 


ड्यूटी के दौरान रामघाट पर शिप्रा नदी में मोटरबोट के माध्यम से तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें 8 मोटरबोट में सभी अधिकारी और जवानों के साथ आपदा मित्र भी हाथ में तिरंगा लिये हुए थे. साथ ही पेट्रोलिंग कर श्रद्धालुगण की सुरक्षा व्यवस्था देखी गई.


ये भी पढ़ें: भोपाल के बड़ा तालाब में हर घर तिरंगा अभियान का जश्न, सीएम मोहन यादव ने गुनगुनाया ये देशभक्ति गीत