गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन टैक्स में 50 फीसद की छूट, जानिए कहां मिल रहा खरीदारों को विशेष ऑफर?
Ujjain Trade Fair: उज्जैन का विक्रम व्यापार मेला सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन टैक्स पर 50 फीसद तक की छूट का ऐलान किया है. जानें ग्राहकों के लिए कब तक है मौका?

MP News: उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले में 12000 गाड़ियां बिक गई हैं. व्यापार मेले में खरीदार लगातार पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की रजिस्ट्रेशन टैक्स पर छूट की पेशकश भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन टैक्स पर 50 फीसद की छूट का ऐलान किया गया है. ग्राहक 30 मार्च तक विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
परिवहन अधिकारी के मुताबिक विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की कीमत पर काफी फर्क पड़ रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 10 लाख रुपये गाड़ी की कीमत होने पर रजिस्ट्रेशन टैक्स में लगभग 50 हजार की छूट मिल जाएगी. मालवीय ने बताया कि विक्रम व्यापार मेले में तेजी से गाड़ियां बिक रही हैं. अभी तक 12,000 से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों से लोग गाड़ी खरीदने आ रहे हैं. विक्रम व्यापार मेले में आए प्रदीप सिंह ने बताया कि सभी गाड़ियों की खरीद पर अच्छी छूट मिल रही है.
विक्रम व्यापार मेले में खरीदारों की उमड़ी भीड़
इसलिए लोग वाहन मेले से गाड़ियों को खरीद रहे हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि ग्राहकों को केवल गाड़ी में आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है बल्कि वाहन का रजिस्ट्रेशन भी 2 मिनट के अंदर हो रहा है. दो पहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग 10 लाइन बनाई गई है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन में बहुत ज्यादा समय नहीं लग रहा है.
वाहनों के रजिस्ट्रेशन टैक्स में मिल रही बंपर छूट
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से उपलब्ध कराई गई सुविधा के कारण भी ग्राहकों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारियों को मदद करने के लिए आसपास जिलों से भी बुलाया गया है. ग्राहक बिना किसी बाधा के रजिस्ट्रेशन कराकर गाड़ी घर ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस के साथ भेदभाव कर रही एमपी सरकार,' जीतू पटवारी ने विधायकों के लिए मांगे 15-15 करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

