Turtle and Parrot Smuggling: तंत्र-मंत्र और वास्तु के लिए लाए गए कछुए और तोते को एक तस्कर के साथ पकड़ लिया गया है. उज्जैन की वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. आरोपी से तोते और कछुए बरामद हुए हैं. अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से कछुए लाया था और इसे कहां भेजने वाला था. आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.


पुलिस ने दुकानदार गौरव को हिरासत में लिया 


उज्जैन में वन विभाग की रेंजर कोशंबी झा को सूचना मिली थी कि मॉडल स्कूल के आसपास एक दुकान पर कछुए और जंगली तोते तस्करी के लिए रखे गए हैं. इसी सूचना के आधार पर रेंजर स्वयं ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और उन्होंने कछुए और तोते का सौदा कर लिया.


इसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की. इस मामले में दुकानदार गौरव को हिरासत में लिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि तंत्र-मंत्र और वास्तु के लिए लोग कछुए खरीदते हैं. हालांकि यह सब अंधविश्वास है. इसके बावजूद लगातार खरीद-फरोख्त चल रही है.


अधिकारियों के मुताबिक इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने किससे कछुए और तोते खरीदे थे ? इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन लोगों ने दुकानदार से कछुए खरीदे हैं उनके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.


3 साल की सजा और आर्थिक दंड का है प्रावधान


अधिकारियों के मुताबिक वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराध साबित हो जाने पर 3 साल की सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान है. इसके बाद भी कई लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए तस्करी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. 


लोगों से की गई अपील 


वन विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी प्रकार के अंधविश्वास में ना आएं. इसके अलावा वन्य जीवों पर अत्याचार ना करें. वन्यजीवों का किसी भी प्रकार से तांत्रिक क्रियाओं में उपयोग करना वर्जित है. इसके अलावा उन्हें घर में पालना भी कानून के विपरीत है.


ये भी पढ़ें-


Indore Central jail: इंदौर सेंट्रल जेल में शुरू हुआ FM रेडियो, आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी बना RJ


Ashwagandha Farming: जबलपुर में अश्वगंधा की खेती कर किसानों ने चौंकाया, अधिकारी बोलीं- कभी कल्पना भी नहीं की थी