MP News: उज्जैन के मिर्ची नाला इलाके में छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया गया. पुलिस अधिकारियों की ओर से जांच का आश्वासन दिया गया है. 


खाराकुआं पुलिस ने बताया कि मिर्ची नाला क्षेत्र में शुक्रवार रात मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद पीड़ित छात्रा की ओर से 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. इनमें हितेश, पूनित, गौरव, सागर शामिल है. पुलिस ने शिकायत के मामले में पुनित नामक युवक को हिरासत में लिया है. शनिवार की दोपहर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए आरोपी का मकान तोड़ने की मांग उठाई और धरना दे दिया.


कांग्रेस नेत्री नूरी खान, कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया सहित कई कांग्रेस नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेते हुए जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ इसके बाद अखंड हिंदू सेना के बैनर तले हिंदूवादी संगठन के लोगों ने भी ज्ञापन दिया. हिंदूवादी नेता रूपेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मांग की गई है कि मारपीट के मामले को छेड़छाड़ में तब्दील करते हुए झूठा आरोप लगाया गया है. इस मामले में दूसरे पक्ष के साथ भी जमकर मारपीट हुई है. उक्त मामले में भी मुकदमा दर्ज किया जाए. 


सवारी को लेकर धमकी का वीडियो वायरल


जब अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा धरना दिया जा रहा था उस दौरान एक युवक ने उत्तेजित होकर कार्यवाही नहीं करने पर भगवान महाकाल की सवारी को लेकर धमकी दे दी. यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि अभी वीडियो उन्होंने देखा नहीं है. वीडियो देखने के बाद ही आगे बयान दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:- सीएम शिवराज ने बुधनी विधानसभा को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप