Vikram Vyapar Mela: विक्रम व्यापार मेले ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 13 दिन में बिके 3000 वाहन, करोड़ों का हुआ व्यापार
Ujjain Vikram Mela: उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले में जमकर हुई वाहनों की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मध्य प्रदेश के कोने-कोने से लोग वाहन खरीदने के लिए उज्जैन आ रहे हैं.
Ujjain Vikram Vyapar Mela: उज्जैन में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की खरीद फरोख्त ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महज 13 दिन में 3000 से ज्यादा वाहन बिक चुके हैं. इस वाहन मेले में 400 करोड़ से ज्यादा का व्यापार अभी तक हो चुका है, जबकि व्यापार मेला अभी 9 अप्रैल तक और चलेगा.
धार्मिक नगरी उज्जैन में 1 मार्च से विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ हुआ है. यह व्यापार मेला 9 अप्रैल तक चलेगा. इस व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल्स को लेकर लोगों का खूब आकर्षण बड़ा है.
सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर विक्रम व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग के पंजीयन शुल्क में 50% की छूट मिल रही है.
400 करोड़ से अधिक का हुआ व्यापार
विक्रम व्यापार मेले में 50% की छूट मिल रही है इसी के चलते उज्जैन ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के कोने-कोने से लोग वाहन की खरीदी करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. उज्जैन आरटीओ संतोष कुमार मालवीय ने बताया कि पिछले 13 दिनों में सभी प्रकार के 3000 वाहन बिक चुके हैं.
एक अनुमान के मुताबिक 400 करोड़ से ज्यादा का व्यापार इस विक्रम मेले में हो चुका है. उन्होंने बताया कि अभी भी रोज गाड़ियां बिक रही है. मेला 9 अप्रैल तक चलेगा. इस हिसाब से यह वाहन की खरीदी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
1000 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि जिस हिसाब से रोज वाहनों की बिक्री हो रही है, उसके मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा का व्यापार इस वाहन मेले में हो सकता है.
उन्होंने बताया कि उज्जैन ही नहीं बल्कि भोपाल, इंदौर, रतलाम सहित मध्य प्रदेश के कोने-कोने से ऑटोमोबाइल्स के व्यापारियों ने यहां पर दुकान लगाई है.
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पहली बार उज्जैनी व्यापार मेला आयोजित किया गया है. जिसमें ऑटोमोबाइल्स का व्यापार तेजी से चमक रहा है.
इसकी खास वजह यह है कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग के पंजीयन पर 50 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया गया है. पंजीयन शुल्क बढ़ाने के की मंशा के साथ यहां आने वाले लोग टू व्हीलर और फोर व्हीलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.