Vikram Vyapar Mela Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगने वाले विक्रम व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल्स से जुड़े व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर तैयारी कर ली है. यहां पर अलग-अलग प्रकार की 125 से ज्यादा ऑटोमोबाइल्स की दुकानें लगने वाली है, जिसमें ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फायदे मिलेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि विक्रम व्यापार पर मेले केवल उज्जैन संभाग ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का मेला बन गया है.



उज्जैन में लगने वाले विक्रम व्यापार मेले को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक महीने से अधिक समय तक व्यापार मेला चलेगा. इस व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल्स की दुकानों को लेकर मारामारी मची हुई है. उन्होंने बताया कि पहले ऑटोमोबाइल्स की लगभग 79 दुकान रखी गई थी जो कि सभी सेल आउट हो गई. इसके बाद 40 दुकान और बढ़ाई गई. इन दुकानों को भी व्यापारियों ने ले लिया है. अब और भी प्रयास किया जा रहे हैं कि ऑटोमोबाइल्स व्यापारियों को दुकान उपलब्ध कराई जा सके.

1 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगा
कलेक्टर नीरज ने बताया कि विक्रम व्यापार मेला मध्य प्रदेश का मेला बन गया है. पूरे मध्य प्रदेश के व्यापारी और लोगों के यहां आने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि उज्जैन का विक्रम व्यापार मेला 1 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल तक चलेगा. विक्रम व्यापार मेले की दुकानों के अलॉटमेंट में सरकार को एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिल रहा है.  

टैक्स की छूट को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव
ग्वालियर मेले में जिस प्रकार से वाहन खरीदी करने पर टैक्स की छूट रहती है उसी तरीके से उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले में भी सरकार की ओर से टैक्स की छूट दी जा सकती है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के पास टैक्स की छूट को लेकर प्रस्ताव भेज दिया गया है. सरकार इस प्रस्ताव पर जल्द ही फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि आचार संहिता लगने को लेकर भी उलटी गिनती शुरू हो गई है.  लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले मध्य प्रदेश सरकार को व्यापार मेले में वाहन के टैक्स की छूट संबंधी फैसला लेना होगा.


ये भी पढ़ें: WATCH: 'किसान थोड़ी ना घर पर बैठेगा', कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस ने दी गारंटी