Vikram University PG Exam: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय के फैसले से 11000 विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं. अब अगला परीक्षा कार्यक्रम जनवरी माह के अंत में संभावित है. बता दें कि विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा द्वारा 20 जनवरी से स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी थीं.वहीं थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने की घोषणा पहले ही हो गई थी. 


परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का ये है कारण


मामले पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा फिलहाल परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पुलिस की भर्ती परीक्षा चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भी शामिल हो रहे हैं. विद्यार्थियों का एक साथ दोनों परीक्षाओं में शामिल होना मुमकिन नहीं था, इसी के चलते विद्यार्थियों द्वारा कुलपति अखिलेश पांडेय से गुजारिश की गई थी,  जिसके चलते यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षा को स्थगित करने को लेकर यह भी अफवाह चल रही थी कि कोरोना के चलते परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है लेकिन डॉ शर्मा ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस भर्ती के चलते परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. आने वाले समय में भी ऑफलाइन ही परीक्षा होगी. फिलहाल सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है.




50 महाविद्यालयों में होना थी परीक्षा


डॉ शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय से 180 के लगभग महाविद्यालय संबद्ध है लेकिन 50 महाविद्यालयों को स्नातकोत्तर के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. परीक्षा का अगला कार्यक्रम आने के बाद फिर से केंद्र बनाए जाएंगे. इस परीक्षा से 11 हजार विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Job Alert: उज्जैन में युवाओं के लिए नौकरी का मौका, होने जा रहा है भर्ती कैंप का आयोजन, जान लें शेड्यूल और योग्यता


Indore Gangrape Case: गैंगरेप के मुख्य आरोपी की ऐशगाह ध्वस्त, फार्म हाउस में था चलता था 'गंदा खेल'