Vikram Vyapar Mela: उज्जैन विक्रम मेले में बिके रिकॉर्ड 700 करोड़ रुपये के वाहन, राजस्व विभाग हुआ मालामाल
Ujjain Vikram Mela 2024: उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की जमकर खरीद फरोख्त हो रही है. इस मेले में सरकार की तरफ से वाहन खरीद पर पंजीयन में 50 फीसदी की छूट दिया जा रहा है.
Ujjain Vikram Vyapar Mela 2024: उज्जैन के विक्रम व्यापार मेले ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उज्जैन के वाहन मेले से 700 करोड़ रुपये के वाहन बिक चुके हैं. उज्जैन वाहन मेला अभी 9 अप्रैल तक चलेगा. इन वाहनों की बिक्री से लोगों को लगभग 65 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचा है. जबकि परिवहन विभाग को मेले में खरीद फरोख्त से 65 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. आजादी के बाद से अभी तक एक महीने के भीतर 65 करोड़ रुपये का राजस्व मिलना सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया गया है. जिसके तहत वाहनों की खरीदी पर 50 फीसदी पंजीयन शुल्क पर छूट मिल रही है. उज्जैन के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि अभी तक परिवहन विभाग को 65 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है, जबकि इतने ही राजस्व की आम लोगों को वाहन खरीदी पर छूट मिल चुकी है.
मेले में परिवहन विभाग ने बनाया अस्थाई दफ्तर
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि विक्रम व्यापार मेले में लगभग 700 करोड़ रुपये के वाहन का व्यापार हो चुका है. अभी भी यह मेला जारी है. उन्होंने बताया कि इस मेले में मध्य प्रदेश के कई जिलों से आए लोगों ने वाहन खरीदे और छूट का लाभ उठाया है. मेले में दी जाने सुविधा को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि वाहन मेले में परिवहन विभाग ने भी अपना अस्थाई दफ्तर स्थापित किया है. जिसस यहां पर आने वाले वाहन मालिकों को मेले में ही पंजीयन की सुविधा का लाभ मिल रहा है.
वाहन मेले से परिवहन विभाग मालामाल
उज्जैन में लगे विक्रम वाहन मेले से सरकार के परिवहन विभाग के राजस्व का कोटा तेजी से पूरा हो रहा है. उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि 1 साल में उज्जैन जिले से परिवहन विभाग से 181 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि इस बार वाहन मेले की वजह से एक महीने में ही 65 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. यह आजादी से अभी तक इतने कम समय में इतना अधिक राजस्व प्राप्त होने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.