Vikram Vyapar Mela 2024: उज्जैन व्यापार मेले में बिकीं रिकॉर्ड 23 हजार से अधिक गाड़ियां, RTO का साल भर का राजस्व कोटा पूरा
Ujjain Vikram Mela 2024: उज्जैन में एक महीने तक चले व्यापार मेले में आमजन ने गाड़ियों पर मिली छूट का खूब फायदा उठाया. उज्जैन मेले में 23267 वाहनों के विक्रय पर 125 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
MP Ujjain Vikram Vyapar Mela 2024: धार्मिक नगरी उज्जैन में लगभग एक महीने तक चले व्यापार मेले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. 1 मार्च से शुरू हुए मेले का समापन 9 अप्रैल को किया गया. इस मेले में 9 अप्रैल तक कुल 23267 वाहनों का विक्रय हुआ. इससे क्रेता और विक्रेता के मध्य 1200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ हैं. इस व्यापार मेले से आरटीओ को 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है. उज्जैन में पहली बार लगे व्यापार मेले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए व्यापार की एक नई इबारत लिखी है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि अभी 2000 से अधिक वाहनों से लगभग 15 करोड़ रुपये राजस्व आना शेष है, जिससे टैक्स छूट की राशि बढ़कर 125 करोड़ से अधिक होगी. अभी तक आयोजित होने वाले सभी व्यापार मेलों में सबसे ज्यादा है.
आमजन ने मिली छूट का जमकर उठाया लाभ
पहली बार आयोजित उज्जैन व्यापार मेले में व्यापार का एक रिकॉर्ड सेट किया है. ग्वालियर व्यापार मेले से तुलना की जाएं तो ग्वालियर मेले में वाहन टैक्स पर छूट का आंकड़ा 101.58 करोड़ रुपए रहा हैं, जिससे 25 फीदसी से अधिक छूट उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में प्राप्त हुआ है. उल्लेखनीय है कि आमजन ने व्यापार मेले में टैक्स में मिली छूट का जमकर लाभ उठाया. विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की काफी संख्या में बिक्री हुई है. उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले को आम जनता से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
उज्जैन आरटीओ के राजस्व का कोटा पूरा
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि एक साल में 181 करोड़ रुपए राजस्व का रिकॉर्ड बनाया जाता है, जबकि एक महीने में परिवहन विभाग को 125 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मेले में इतनी ही राशि की वाहन खरीदी पर ग्राहकों को छूट मिली है. उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ हैं. 8 अप्रैल तक मेले में कुल 21596 वाहनों की बिक्री पर 112 करोड़ 32 लाख 31 हजार 654 रुपये के टैक्स की छूट मिली थी.
ये भी पढ़ें: Indore Water Supply: इंदौर में सारा काम छोड़ कर लें पानी स्टोर, आज इन इलाकों में वॉटर सप्लाई रहेगी प्रभावित