Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में 1 मार्च से 'विक्रम व्यापार मेला' इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ हो रहा है. विक्रम उत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन 9 अप्रैल तक लगातार चलता रहेगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने इस मेले को लेकर स्टेट की जीएसटी में छूट देने का एलान कर दिया है. व्यापारियों और ग्राहकों को रियायती दरों पर पर्यटन विकास निगम के होटल में रुकने का भी अवसर मिलेगा.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में एक महीने से ज्यादा समय के लिए लगने वाले विक्रम व्यापार मेले और विक्रम उत्सव के साथ-साथ इस पूरे आयोजन में इन्वेस्टर समिट को जोड़कर आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित आसपास के सभी प्रदेशों के उद्योगपतियों को और व्यापारियों को आमंत्रित किया जा रहा है. 


इन चीजों की होगी खरीद-बिक्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक विक्रम व्यापार मेले में रेडीमेड गारमेंट्स, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदी बिक्री को लेकर बड़े व्यापारी शामिल होंगे. व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं. सीएम का कहना है कि वाणिज्य कर को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि स्टेट जीएसटी को लेकर परीक्षण करते हुए व्यापारी और ग्राहकों को इसे मुक्त कर रियायती दरों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें.


पर्यटन विकास निगम के होटल में भी छूट
उज्जैन में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कई होटल है, जहां पर विक्रम उत्सव, विक्रम व्यापार मेला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले व्यापारी और ग्राहकों के लिए छूट रहेगी. इसे लेकर भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सरकार का उद्देश्य इस व्यापार मेले को बड़े पैमाने पर आयोजित और स्थापित करना है. मध्य प्रदेश के अधिकारी लगातार दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें मेले में आमंत्रित कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा मंत्री ने जोधपुर में स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, कहा- 'कहीं कहीं इतनी गंदगी थी कि...'