MP Viral Video: धार्मिक नगरी उज्जैन में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों की बर्बरता सामने आई है. ऑटो चालक पर जवानों का गुस्सा फूटा. उन्होंने परिजनों की मौजूदगी में ऑटो चालक की जमकर पीटाई कर दी. घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रोजाना 20 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है. स्टेशन परिसर में सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ राजकीय रेलवे पुलिस ने भी संभाल रखी है.


सुरक्षाकर्मियों की दरिंदगी आई सामने


सुरक्षा का जिम्मा संभालनेवाले जवानों की करतूत कैमरे में कैद हो गई है. आरोप है कि जयसिंह पुरा इलाके में रहने वाले राकेश पटेल नामक ऑटो चालक को जीआरपी के तीन जवानों ने घेरकर पीट दिया. जवानों से परिजन हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे. महिला परिजनों को एक पुलिसकर्मी ने धमकाते हुए दूर कर दिया. जवानों का गुस्सा ऑटो चालक पर कम नहीं हुआ. लगातार डंडों से ऑटो चालक को पीटते रहे. मारपीट के पीछे एक होटल संचालक का हाथ बताया जाता है.






वीडियो में कैद जवानों की करतूत


होटल संचालक ऑटो चालक से नाराज चल रहा था. दूसरे होटल में ग्राहकों को ले जाने के शक पर ऑटो चालक की जीआरपी जवानों से पिटाई करवा दी. होटल संचालक ने ऑटो चालक को टारगेट दिया था. पिटाई के बाद भी तीनों जवानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पीटते-पीटते थक जाने के बाद ऑटो चालक को घसीट कर थाने ले गए. थाने ले जाकर ऑटो चालक को हवालात में बंद कर दिया.


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया. वीडियो देखकर जीआरपी अधिकारी भी हैरान रह गए. जीआरपी थाना प्रभारी आर के महाजन ने मामले में जांच की बात कही है. उन्होंने कहा है कि दोषी पाए जाने पर जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


MP News: कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का किडनैपिंग के बाद मर्डर, 4 करोड़ की मांगी थी फिरौती