Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में चोरी के शक में एक युवक के साथ मारपीट का तालिबानी वीडियो (Viral Video) सामने आया है. इस मामले में पुलिस (Ujjain Police) को फरियादी के साथ-साथ आरोपी की भी तलाश है. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक को लोहे के पाइप पर लटकाकर पीटा जा रहा था. इस वीडियो को जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि यह इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेजावता में बनाया गया है.
अभी तक नहीं मिली शिकायत
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पीड़ित युवक सेजावता का निवासी निकला, जो वर्तमान में देवास में रह रहा है. इस मामले में अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक अभी तक फरियादी की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इस मामले में मारपीट करने वाला आरोपी अर्जुन मोगिया है. उसकी तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि चोरी की शंका में युवक को लटकाकर जमकर पीटा गया.
लटका दिया था हाथ बांधकर
इंगोरिया पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो इस बर्बरता को देखकर आरोपी अर्जुन की तलाश शुरू की गई. पीड़ित के बारे में भी संपर्क किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इस आधार पर भी उसकी तलाश की जा रही है. अगर फरियादी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिलती है तब भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नशे का आदी है पीड़ित युवक
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया कि, वर्तमान में पीड़ित युवक अपने ससुराल देवास में रह रहा है. उसकी माता से संपर्क हो गया है. युवक की मां ने बताया कि वह नशे का आदी है. नशे की हालत में आरोपी ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की होगी. हालांकि प्रथम दृष्टया पीड़ित परिवार शिकायत करने की स्थिति में नहीं है. पुलिस लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है.