MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा बुधवार को निकलेगी. अंतिम यात्रा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उईक, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, कांग्रेस नेता और बड़े अधिकारी उज्जैन पहुंच रहे हैं. उज्जैन और आसपास के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.


भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान सहित कई बड़े कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने परिवार के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह अंतिम यात्रा की जानकारी आ रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उज्जैन पहुंचने का इंतजार है. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में परिवार के लोग अंतिम संस्कार का फैसला लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के आने की खबर मिल रही है.






अंतिम यात्रा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता  


वीवीआईपी और अधिकारियों की वजह से उज्जैन में कल भारी भीड़ रहने वाली है. इसलिए स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां भी हो सकती हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों में छुट्टी करने पर मंथन कर रहे हैं. पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सड़कों पर लोग मौजूद रहेंगे. ऐसी स्थिति में स्कूल वाहन और स्कूली बच्चों को परेशानी हो सकती है.


बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी से संबंधित फैसले लिये जा सकते हैं. बता दें कि पूनम चंद यादव ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री के पिता का इलाज उज्जैन में आठ दिनों से चल रहा था. आज मुख्यमंत्री मोहन यादव को पित्रशोक लगा. पूनम चंद यादव के निधन की खबर से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गये. मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी बड़े कार्यक्रम टाल दिये गये हैं.


ये भी पढ़ें-


ग्वालियर: हॉस्पिटल के ICU में आग लगने से वेंटिलेटर पर मरीज की मौत का आरोप, अस्पताल प्रशासन ने दी ये सफाई