MP News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने की दीवार तेज बारिश के कारण गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल है. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गेट नंबर 4 के सामने काफी पुरानी दीवार थी जिसे स्मार्ट सिटी के माध्यम से रंगाई पुताई कर नया बनाया गया था. इस दीवार के ऊपरी हिस्से में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने एक लग्जरी होटल बनाया है. इस होटल के गार्डन का पूरा पानी इसी दीवार के रास्ते नीचे उतरता था. शुक्रवार को उज्जैन में शाम 4:00 बजे से ही लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से पूरा पानी दीवार के ऊपर दबाव बनाने लगा. इसी बीच दीवार में जमीन छोड़ दी. यह दीवार उन लोगों पर गिरी जो महाकालेश्वर मंदिर आने वाले शिव भक्तों के लिए प्रसाद, फूल आदि विक्रय करने का काम करते थे. इस घटना में एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दीवार को रिनोवेट किया गया लेकिन मजबूती नहीं देखी
स्मार्ट सिटी के अधिकारी नीरज पांडे ने बताया कि इस दीवार को श्रद्धालुओं के आवागमन की वजह से सुंदर स्वरूप दिया गया. इस दीवार पर प्लास्टर किया गया, साथ ही दीवार के कुछ हिस्से को नया भी बनाया गया, जबकि पूरी दीवार को नया बनाने का काम नहीं हुआ. इस दीवार पर प्लास्टर के बाद रंगाई पुताई कर दी गई, जिस पर भगवान शिव के चित्र बनाए गए. उन्होंने बताया कि पूरा क्षेत्र मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया गया है. अब यहां मरम्मत और अन्य कार्य भी पर्यटन विकास निगम द्वारा कराए जाते हैं.
उज्जैन कमिश्नर ने कहा जांच होगी और कार्रवाई भी
उज्जैन के संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने बताया कि यह घटना बेहद दुखद है और इसे लेकर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि जांच में कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद पूरे मामले की जांच होगी. इस मामले में नगर निगम एसडीआरएफ पुलिस नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: WATCH: बेटे के वायरल वीडियो पर राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?